मेरठ:कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल, बारात में घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दो कारें आपस में टकरा गईं. इस हादसे के बाद एक कार बारात में पंडाल में जा घुसी. इस हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं.
मेरठ: बारात में घुसी तेज रफ्तार कार, 3 महिलाओं की मौत - सड़क हादसा
कंकरखेड़ा क्षेत्र के दिल्ली-देहरादून हाईवे पर तेज रफ्तार गाड़ी बारात में जा घुसी, जिससे तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बारात में घुसी तेज रफ्तार कार.
क्या है मामला
- रविवार रात एक तेज रफ्तार कार बारातियों के बीच जा घुसी.
- इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए.
- मुजफ्फरनगर के अंकित बालियान का विवाह कंकरखेड़ा में तय हुआ था.
- घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दिल्ली की ओर से आ रही स्विफ्ट और वैगन आर में टक्कर हो गई.
- इस टक्कर के बाद वैगन आर बारात के पंडाल में जा घुसी, जिसके बाद यह हादसा हुआ.
- दोनों कारों को बरामद कर लिया गया है, जबकि कार चालक फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.