मेरठ:गोमांस लेकर दिल्ली जा रहे तीन तस्करों को थाना दौराला पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 200 किलो गोमांस बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बरामद गोमांस दिल्ली लेकर जा रहे थे. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.
थाना प्रभारी किरणपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुजफ्फरनगर की ओर से एक कार में कुछ व्यक्ति गोमांस लेकर आ रहे हैं. सूचना पर थाना दौराला प्रभारी ने एसएसआई महेंद्र पाल के नेतृत्व में टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. पुलिस ने हाइवे पर कनौडा गांव के पास चेकिंग करते हुए एक संदिग्ध कार को आते देख उसे रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर कार सवार तेजी से भागने लगे जिस पर पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर से 200 किलो गोमांस बरामद हुआ. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कार से बरामद गोमांस को गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया.