उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: गोमांस लेकर ​दिल्ली जा रहे 3 तस्कर गिरफ्तार - मेरठ समाचार

मेरठ की दौराला पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 200 किलो गोमांस बरामद किया है. मौके से पुलिस ने तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कर अलग अलग जिलों के रहने वाले हैं, गोमांस लेकर दिल्ली जा रहे थे.

 पुलिस द्वारा गिरफ्तार गोमांस तस्कर.
पुलिस द्वारा गिरफ्तार गोमांस तस्कर.

By

Published : Oct 25, 2020, 8:55 AM IST

मेरठ:गोमांस लेकर दिल्ली जा रहे तीन तस्करों को थाना दौराला पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 200 किलो गोमांस बरामद हुआ है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बरामद गोमांस दिल्ली लेकर जा रहे थे. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है.

थाना प्रभारी किरणपाल सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मुजफ्फरनगर की ओर से एक कार में कुछ व्यक्ति गोमांस लेकर आ रहे हैं. सूचना पर थाना दौराला प्रभारी ने एसएसआई महेंद्र पाल के नेतृत्व में टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए. पुलिस ने हाइवे पर कनौडा गांव के पास चेकिंग करते हुए एक संदिग्ध कार को आते देख उसे रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखकर कार सवार तेजी से भागने लगे जिस पर पुलिस ने पीछा कर कार को पकड़ लिया. कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर से 200 किलो गोमांस बरामद हुआ. पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद कार से बरामद गोमांस को गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया.

तीनों आरोपी अलग-अलग जिलों के

पुलिस ने अनुसार गिरफ्तार एक आरोपी मुजफ्फरनगर जिले का रहने वाला नौबहार, दूसरा बागपत जिले का रहने वाला उमेश और तीसरा मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र के रूहासा गांव का रहने वाला नरेंद्र है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गोमांस आर्डर पर दिल्ली ले जाते हैं, वहां से जो व्यक्ति इसे खरीदता है वह होटलों में सप्लाई करता है. पुलिस इनके फरार साथियों के अलावा उस व्यक्ति के बारे में भी जानकारी कर रही है, जो दिल्ली में इनसे गोमांस खरीदता है. थाना प्रभारी किरनपाल सिंह का कहना है कि जल्द ही इनके फरार साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details