उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: बाईक पर थे चार सवार, तीन की मौत, एक घायल - मेरठ ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के मेरठ में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है.

सड़क हादसे में तीन की मौत.

By

Published : Nov 22, 2019, 9:35 PM IST

मेरठ:दिल्ली-मेरठ हाईवे पर मोहिउद्दीनपुर के पास एक बाइक पेड़ से जा टकराई. हादसे में बाइक सवार मासूम बच्चे समेत तीन की मौत हो गई, जबकि बच्चे की मां की हालत गंभीर बनी हुई है. चारों बाइक से गाजियाबाद से मेरठ आ रहे थे.

जानकारी देते एसपी सिटी अखिलेश नारायण.

ऐसे हुआ हादसा

मामला दिल्ली-मेरठ हाईवे पर मोहिउद्दीनपुर के पास का है.

होटल रायल एप्पल के पास अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई.
हादसे में बाइक सवार एक बच्चे समेत चार लोग घायल हो गए.
मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.
इलाज के दौरान बच्चे समेत तीन लोगों ने दम तोड़ दिया.
बच्चे के मां की हालत गंभीर बनी हुई है.

तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. एक महिला की हालत गंभीर है, उसका इलाज चल रहा है.
- अखिलेश नारायण, एसपी सिटी

इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details