उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में ज्वेलरी शॉप पर नकाबपोश बदमाशों ने की थी लूटपाट, तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार

यूपी के मथुरा जिले में बीती 21 नवंबर को हुई लूटपाट की घटना का खुलासा (Three people arrested for robbery at jewelery shop) करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लूटा हुआ माल आरोपियों के पास से बरामद करने का भी दावा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 3:49 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 4:37 PM IST

मेरठ में ज्वेलरी शॉप पर नकाबपोश बदमाशों ने की थी लूटपाट

मथुरा : जिले में ज्वेलर्स की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर सोने व चांदी के जेवरात लूटकर ले जाने की घटना का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को लूटे हुए माल सहित गिरफ्तार किया है. थाना सदर बाजार पुलिस, कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम, स्वाट टीम ने अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए सोने व चांदी के जेवरात, घटना में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, जिंदा कारतूस आदि बरामद किया है. बता दें कि 21 नवंबर को अभिषेक वर्मा ने पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनकी ज्वेलरी की दुकान में मोटरसाइकिल सवार तीन नाकाबपोश बदमाशों ने लूटपाट की गई थी. बदमाश दुकान से सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए थे, जिसके बाद से ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी.



खुलासे के लिए लगाई गई थीं छह टीमें : जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि 'थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत 21 नवंबर को दिनदहाड़े एक ज्वेलरी शॉप में तीन नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के साथ लूटपाट की थी और निकलते समय क्षेत्र में फायरिंग की थी. प्राप्त सूचना पर तत्काल सभी अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया और पूरे घटना के खुलासे के लिए छह टीमें लगाई गई थीं.'

लूटा गया माल बरामद : उन्होंने बताया कि 'शुक्रवार को इस घटना का अनावरण हुआ है और इसमें तीन अभियुक्त कार्तिक पटेल, सौरभ चौधरी और अरविंद गिरफ्तार किए गए हैं. घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, अवैध हथियार, लूटा गया माल बरामद किया गया है. 90 प्रतिशत से ज्यादा माल को बरामद कर लिया गया है, जो प्रथम सूचना रिपोर्ट थी उसमें जो ज्वेलरी शॉप के मालिक थे उन्होंने ज्यादा सामान बताया था. उन्होंने बताया कि लगभग 44 ग्राम सोना और तीन किलो से ज्यादा चांदी बरामद कर ली गई है. इस तरह से 90% से ज्यादा बरामदगी इस घटना में हो चुकी है.'

एक आरोपी फरार :उन्होंने बताया कि 'तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी एक अभियुक्त जो इस घटना में शामिल था, लेकिन मौके पर नहीं आया था जिसका नाम दिनेश है वह भी फरार चल रहा है. जल्द ही पुलिस टीम उसे भी गिरफ्तार कर लेगी. इन सभी के विरुद्ध प्रभावी पैरवी करके इनको कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम किया जाएगा.'

यह भी पढ़ें : बिहार में फिर लूट की बड़ी वारदात, फाइनेंस कंपनी में 38 लाख की लूटपाट

यह भी पढ़ें : बिहार में 4 मिनट के अंदर 16 लाख की लूट, बैंक के बाहर इंतजार करती रह गई भोजपुर पुलिस

Last Updated : Dec 8, 2023, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details