मेरठ:ब्रिटिश हुकूमत के दिनों से खाकी की साथी रही थ्री नॉट थ्री राइफल्स अब बीते दिनों की बात होने वाली है. दरअसल डीजीपी के आदेशानुसार अब इन राइफलों के बदले यूपी पुलिस आधुनिक राइफल इंसास से लैस होगी. शुक्रवार को जिले के कप्तान अजय साहनी ने बताया कि दशकों से पुलिस की साथी रही इन पुरानी राइफल्स को 26 जनवरी को परेड के दौरान भव्य विदाई दी जाएगी.
मेरठ: गणतंत्र दिवस के दिन खाकी का दामन छोड़ेंगी ब्रिटिश हुकूमत की थ्री नॉट थ्री राइफल्स - इंसास राइफल
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने की पहल करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है. इसके तहत थ्री नॉट थ्री राइफल्स को 26 जनवरी को परेड के दौरान भव्य विदाई दी जाएगी.
यूपी पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से किया जाएगा लैस
एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि आज के समय में जहां क्रिमिनल्स के पास अत्याधुनिक हथियार हैं. वहीं दिन के उजाले और रात के अंधेरे में बड़े-बड़े बदमाशों से लोहा लेने वाली यूपी पुलिस भारी भरकम पुरानी राइफल्स का बोझ उठाते थक गए हैं. ऐसे में प्रदेश पुलिस के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने पुलिस को अत्याधुनिक हथियारों से लैस करने की पहल करते हुए एक बड़ा कदम उठाया है.
इसे भी पढ़ें:-प्रदेश में अब होमगार्ड संभालेंगे कस्तूरबा गांधी विद्यालयों की सुरक्षा: