मेरठ:जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते ही जा रहे हैं. जांच रिपोर्ट आने का बाद तीन नए मरीज पाए गए हैं, जिनमें एक और गर्भवती महिला भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. महिला ने शहर के महिला जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड और अन्य टेस्ट कराए थे, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है. गभर्वती महिला में संक्रमण की पुष्टि होने पर उसके परिवार के 16 सदस्यों के समेत जिला महिला अस्पताल के डॉक्टर और 12 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है.
शहर के इमलियान मोहल्ले की रहने वाली गभर्वती महिला में कोरोना पॉजिटिव होने के लक्षण मिलने के बाद इस इलाके को भी हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया, जिले में अब 23 हॉटस्पॉट हो चुके हैं. शुक्रवार देर रात 214 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली, जिसमें तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें एक नया मामला इमलियान इलाके का है, जबकि दो अन्य लोगों में एक सरधना और दूसरा लक्खीपुरा का है. इससे पहले रजबन बाजार इलाके की रहने वाली एक गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी.