मेरठ: जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. रविवार को कोरोना के 3 और नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. जिसके बाद कोरोना के मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 92 हो गया है, जबकि अब तक 5 लोग कोरोना के संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं.
मेरठ में तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संख्या बढ़कर 92 हुई - कोविद 19 की खबरें
यूपी के मेरठ में भी कोरोना धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है. जिले से रविवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद कोरोना के मरीजों का आंकड़ा अब बढ़कर 92 हो गया है. यहां अब तक 5 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग को चुनौती
लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती है. शनिवार को मेडिकल कॉलेज में एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई थी. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने उसकी मौत की वजह कोरोना का इलाज सही समय पर न मिलना बताया था.
लापरवाही पर स्पष्टीकरण
सोशल मीडिया में स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया में वीडियो भी अपलोड किया गया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आई. इसे लेकर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है.