उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CCTV में कैद तीनों बदमाश मुठभेड़ में घायल, मेडिकल स्टोर संचालक से की थी लूट - मेरठ में तीन बदमाशों को लगी गोली

उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. बुधवार देर रात थाना नौचंदी इलाके में एसओजी टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गए. इस दौरान पुलिस का एक सिपाही बाल-बाल बच गया.

मेडिकल स्टोर संचालक को लूटते बदमाश.
मेडिकल स्टोर संचालक को लूटते बदमाश.

By

Published : Mar 19, 2021, 3:50 AM IST

मेरठ: उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी है. बुधवार देर रात थाना नौचंदी इलाके में एसओजी टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गए. इस दौरान पुलिस का एक सिपाही बाल-बाल बच गया. पुलिस ने तीनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहां उनका इलाज चल रहा है.

CCTV में कैद तीनों बदमाश मुठभेड़ में घायल.

पकड़े गए बदमाशों के पास से मेडिकल स्टोर संचालक से लूटे गए दो मोबाइल, चोरी की स्कूटी और अवैध तमंचे, कारतूस बरामद हुए हैं. एसओजी प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि बदमाशों ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की थी. इसके बाद आत्मरक्षा के लिए पुलिस को भी फायरिंग करनी पड़ी. पकड़े गए अभियुक्तों ने लूट और राहजनी की दर्जनों वारदात कबूल की हैं.

मेडिकल स्टोर संचालक से की थी लूट, CCTV में हुए थे कैद
आपको बता दें कि थाना नौचंदी इलाके के शास्त्रीनगर सेक्टर 3 निवासी अनिल मेगानी का थाना कोतवाली इलाके की कसाई वाली मस्जिद के पास अनिल मेडिकल स्टोर है. मंगलवार देर रात मेडिकल स्टोर संचालक अपने कर्मचारी राहुल के साथ रोजाना की तरह स्टोर बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे. स्टोर संचालक अनिल पटेल मंडप के पास पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक रोक ली और उन पर तमंचा तान दिया था. इसके बाद बदमाशो ने दोनों को गोली मारने की धमकी देते हुए 45 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिए थे. हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान कई राहगीर वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की. लूट की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई थी.

यह भी पढ़ेंःगर्लफ्रेंड को शॉपिंग करवाने पर पत्नी ने पति को बीच चौराहे पर पीटा, वीडियो वायरल

पुलिस की कई टीमें कर रही थीं तलाश

पीड़ित स्टोर संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसओजी समेत पुलिस की कई टीम बदमाशों की तलाश में जुट गईं. एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि बुधवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश थाना नौचंदी इलाके के शास्त्रीनगर में किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. सूचना मिलते ही एसओजी की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर बदमाशों पकड़ने की कोशिश की. अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी फायरिंग करनी पड़ी.

ये बदमाश हुए गिरफ्तार

मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग हुईं. पुलिस की ओर से चली गोली लगने से तीनों बदमाश सादमान निवासी बनी सराय कोतवाली, उमर पुत्र इकबाल निवासी 20 फुटा श्याम नगर, जुबेर निवासी श्याम नगर लिसाड़ीगेट गोली लगने से घायल हो गए. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

24 घण्टे में किया लूट का खुलासा
एसपी सिटी के मुताबिक पकड़े गए बदमाश वही लूटेरे हैं, जिन्होंने मंगलवार की रात में मेडिकल स्टोर संचालक से 45 हजार नगद और मोबाइल लूटे थे. उनके पास से लूटी गई नगदी, दोनों मोबाइल, चोरी की स्कूटी और देसी तंमचे बरामद हुए हैं. पुलिस ने लाइव लूट का 24 घण्टे में खुलासा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details