मेरठ: शहर का वायु प्रदूषण कम नहीं हो रहा है. शनिवार को भी वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब रही. शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार मेरठ जिले का एक्यूआई 267 रहा. वहीं दूसरी ओर प्रदूषण विभाग की टीम ने अलग अलग स्थानों पर छापेमारी कर तीन कोल्हूओं को सील किया. इन कोल्हूओं पर प्रतिबंधित पॉलीथिन जलाई जा रही थी.
क्षेत्रीय प्रदूषण विभाग की टीम वायु प्रदूषण को रोकने के लिए लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अवर अभियंता एसपी सिंह व सहायक वैज्ञानिक अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा ने इंचौली क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान टीम को यहां तीन कोल्हूओं पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग होता मिला. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी मेें प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने तीनों कोल्हूओं पर सील की कार्रवाई की. इसके अलावा तीनों कोल्हुओं पर 25-25 हजार रूपये का जुर्माना भी लगाया. जुर्माना की वसूली के लिए नगर मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेजी गई है.