उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, 3 फरार - ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र

यूपी के मेरठ में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए. दोनों अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं. मुठभेड़ की घटना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के बिजली बंबा बाईपास पर हुई.

etv bharat
कांसेप्ट इमेज.

By

Published : Oct 10, 2020, 8:44 AM IST

मेरठ:जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए. वहीं तीन बदमाश फरार हो गए. घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मेरठ पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं. इन्होंने अब तक करीब 1500 गाड़ियां चुराई हैं. दरअसल, ब्रह्मपुरी थाने की पुलिस को मुखबिर से वाहन चोरों के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस ने बिजली बंबा बाइपास पर घेराबंदी की. इस दौरान स्विफ्ट कार में बैठे कुछ बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो बदमाश गुलफाम और मेहराज को गिरफ्तार किया है. वहीं तीन बदमाश भागने में सफल रहे.

बता दें कि पुलिस को बदमाशों के पास से दो तमंचे, जिंदा कारतूस, दो खोके और एक स्विफ्ट कार बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि यह गिरोह देश के कई राज्यों में वाहन चोरी किया करता था. ज्यादातर वाहन लग्जरी होते थे. पुलिस के मुताबिक मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details