उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश घायल, गिरफ्तार

यूपी के मरेठ में मेडिकल स्टोर संचालक से हुई लूट मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूट के दोनों मोबाइल, स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किये हैं.

थाना नौचंदी
थाना नौचंदी

By

Published : Mar 18, 2021, 4:14 PM IST

मेरठः नौचंदी थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर संचालक से हुई लूट मामले में पुलिस ने 24 घंटे में मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मुठभेड़ में तीनों बदमाश घायल हो गए. बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने लूट के दोनों मोबाइल के साथ स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है और मामले की अग्रिम जांच में जुट गई है.

बदमाशों ने कनपटी पर ताना था तमंचा
पुलिस ने बताया कि नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर सेक्टर-3 निवासी अनिल मेघानी का कोतवाली क्षेत्र में ही मेडिकल स्टोर है. मंगलवार देर रात अनिल मेघानी कर्मचारी राहुल के साथ स्टोर बंद कर बाइक से घर जा रहे थे. पटेल मंडप के पास पहुंचने पर तीन बदमाश पीछे से आये और अनिल की कनपटी पर तमंचा लगाते हुए बाइक को रुकवा लिया. इस दौरान बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक को जान से मारने की धमकी देते हुए 45 हजार रुपये, दो मोबाइल लूट लिये थे.

यह भी पढ़ेंः इस युक्ति से लेते थे फर्जी मेडिक्लेम, करोड़ों के प्लान का भंडाफोड़

लूट की वारदात की तहरीर पीड़ित ने थाने में दी. पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात नौचंदी ग्राउंड में बदमाशों और एसओजी टीम में मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान तीनों बदमाश घायल हो गए. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो मोबाइल, एक स्कूटी, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details