मेरठः जिले में राहत भरी खबर मिली. एक तरफ जहां 134 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी वहीं तीन कोरोना मरीज ठीक होने के बाद उनकी अस्पताल से छुट्टी भी की गई. इन तीन मरीजों के ठीक होने के बाद अब मेरठ में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 33 हो गई हैं.
मेरठ में तीन कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद हुए ठीक
पांचली खुर्द स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गई. ये तीनों झारखंड के जमाती हैं. हालांकि अभी इन तीनों को 14 दिन का क्वारंटाइन पीरियड पूरा करना होगा. अस्पताल से छुटटी के बाद इन्हें नेशनल इंटर कॉलेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया है.
मेरठ में तीन कोरोना पॉजिटिव इलाज के बाद हुए ठीक फिलहाल तीनों को यहां अगले 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा. तीन मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल से छुट्टी दिये जाने की पुष्टि सीएमओ डॉ राजकुमार ने की है. डॉ. राजकुमार के मुताबिक 134 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि तीन मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुटटी दी गई है।
मेरठ की स्थिति पर एक नजर
— मेरठ जिले में अब तक 89 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए.
— इनमें से 33 मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से छुटटी दे दी गई.
— इलाज के दौरान चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई, इनमें से एक मरीज की रिपोर्ट उसकी मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव आयी थी.