उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में 50 लाख की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

मेरठ में पुलिस ने मादक तस्करों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 50 लाख की स्मैक बरामद की है.

etv bharat
मेरठ में पुलिस

By

Published : Sep 7, 2022, 3:58 PM IST

मेरठः जिले की पुलिस ने बुधवार को मादक तस्करों के गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के मुखिया समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 50 लाख कीमत की स्मैक बरामद की है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग दिल्ली और यूपी के कई जिलों तक फैला हुआ है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग मेरठ में 400 से 500 रुपये की एक स्मैक की पुड़िया बेचता था.

पुलिस ने मेरठ में इस गैंग का नेटवर्क चलाने वाले मुखिया शादाब, साथी गुलशाद और नौशाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 912 ग्राम स्मैक, 1 लाख 60 हजार रुपये की नगदी, कुछ सोने के जेवर, 2 तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.

पढ़ेंः बागपत में प्राथमिक स्कूल से बच्चे चुराने का प्रयास, तीन युवक पकड़े गए

एएसपी विवेक चंद यादव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शादाब पहले भी इसी मामले में जेल जा चुका है और उससे कुछ ऐसी जानकारियां भी लगी हैं, जिससे पुलिस जल्द बड़े नेटवर्क का खुलासा कर सकती है. इस मौके पर सीओ ट्रैफिक अभिषेक पटेल भी मौजूद रहे.

पढ़ेंः सहारनपुर में कालाबाजारी का राशन जब्त, डिपो संचालक को रंगेहाथ पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details