मेरठः जिले की पुलिस ने बुधवार को मादक तस्करों के गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के मुखिया समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों के कब्जे से पुलिस ने 50 लाख कीमत की स्मैक बरामद की है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग दिल्ली और यूपी के कई जिलों तक फैला हुआ है. पुलिस के मुताबिक यह गैंग मेरठ में 400 से 500 रुपये की एक स्मैक की पुड़िया बेचता था.
पुलिस ने मेरठ में इस गैंग का नेटवर्क चलाने वाले मुखिया शादाब, साथी गुलशाद और नौशाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 912 ग्राम स्मैक, 1 लाख 60 हजार रुपये की नगदी, कुछ सोने के जेवर, 2 तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं.