मेरठ:पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए. दो दिन पहले इन्हीं बदमाशों ने रंगबाजी में सरेआम एक शख्स पर गोली चलाई, लेकिन गोली छात्रा को लग गई थी. पुलिस पिछले दो दिनों से इन बदमाशों की तलाश कर रही थी. हालांकि, इनका एक साथी अभी भी फरार है.
यह भी पढ़ें:मेरठ पुलिस का कारनामा, जिंदा किशोरी की हत्या के आरोप में जेल भेज दिए तीन लोग
फायरिंग करने वाले बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार - मेरठ हिंदी खबरें
मेरठ में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में तीन बदमाशों को पैर में गोली लग गई. पुलिस ने तीनों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि ये वही बदमाश हैं, जिन्होंने फायरिंग की थी, जिसमें छात्रा को गोली लग गई थी.
सड़क पर की थी फायरिंग
मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम इलाके में दो दिन पहले बाइक सवार बदमाशों ने एक शख्स पर सड़क पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली बीए की छात्रा को लग गई थी. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चार बदमाशों को चिह्नित किया. देर रात चेकिंग के दौरान एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. इस पर उन्होंने पुलिस की जीप पर ही फायरिंग कर दी. पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो तीनों बदमाशों को पैर पर गोली लग गई. जब इनकी शिनाख्त की गई तो ये वही बदमाश निकले जिन्होंने सड़क पर छात्रा को गोली मारी थी. इनका एक साथी सचिन अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक बाइक, एक पिस्टल और दो तमंचे भी बरामद किए हैं.