मेरठ: मेरठ-बागपत कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन (Chairman of Meerut-Baghpat Cooperative Bank) व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनिंदर पाल को शनिवार शाम एक धमकी भरा फोन आया है. मनिंदर पाल सिंह को परिवार समेत जान से मारने की धमकी (Threats to kill) मिली है, जिसके बाद से ही चेयरमैन ने खुद को घर में बंद कर लिया है. धमकी देने वाले बदमाश ने खुद को तिहाड़ जेल (Tihar Jail) से छूटा हुआ बताया है और उसने दो करोड़ की सुपारी लेने की भी बात कही है. फिलहाल, मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सुरक्षा बढ़ाते हुए कॉल डिटेल्स के साथ आरोपी की तलाश में तीन टीमें लगा दी हैं.
धमकी देने वाले ने फोन पर कहा कि 'हेलो मनिंदर पाल सिंह बोल रहे हो मैं तिहाड़ जेल से अभी रिहा हुआ हूं. मैंने तुम्हारे नाम की दो करोड़ रुपये की सुपारी ली है. 'रविवार शाम तुम्हारी आखरी शाम होगी, जितना भी बचना है बच लो, लेकिन तुम्हें कोई भी नहीं बचा सकता.
इसे भी पढ़ें-मेरठ में घर में घुसकर अपराधियों ने एक शख्स को उतारा मौत के घाट