उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन उड़ाने की मिली धमकी, स्टेशन मास्टर को डाक से मिला पत्र

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 11 नवंबर को मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री के दौरे से पहले मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को धमकी भरा पत्र मिला है. यह हाथ से लिखा गया है.

सीएम के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन उड़ाने की मिली धमकी
सीएम के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन उड़ाने की मिली धमकी

By

Published : Nov 10, 2021, 8:02 AM IST

Updated : Nov 10, 2021, 8:43 AM IST

मेरठ: 11 नवंबर को प्रस्तावित सीएम के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्टेशन मास्टर को डाक से पत्र मिला है पत्र मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने देर रात चेकिंग की. वहीं वेस्ट यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.

मेरठ में 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में दौरे से पहले मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. पूरा मामला मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन का है. जहां स्टेशन मास्टर को डाक से एक पत्र मिला है, जिसमें मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने का जिक्र किया गया है.

सीएम के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन उड़ाने की मिली धमकी

पत्र मिलने के बाद मंगलवार देर रात को वेस्ट यूपी के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया. इसी के साथ रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो मेरठ की सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पत्र की जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें-सपा में सम्मान मिला तो अपनी पार्टी का विलय करने के लिए भी हूं तैयार: शिवपाल यादव

धमकी भरा पत्र मिलने के बाद मेरठ समेत गाजियाबाद ,हापुड़ ,बुलंदशहर शामली सहारनपुर ,मुजफ्फरनगर ,मुरादाबाद और अन्य जिलों के सभी स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट कर दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 10, 2021, 8:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details