मेरठ: 11 नवंबर को प्रस्तावित सीएम के दौरे से पहले मेरठ रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. स्टेशन मास्टर को डाक से पत्र मिला है पत्र मिलने के बाद रेलवे अधिकारियों ने देर रात चेकिंग की. वहीं वेस्ट यूपी के सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.
मेरठ में 11 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में दौरे से पहले मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी का मामला सामने आया है. पूरा मामला मेरठ के सिटी रेलवे स्टेशन का है. जहां स्टेशन मास्टर को डाक से एक पत्र मिला है, जिसमें मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने का जिक्र किया गया है.
पत्र मिलने के बाद मंगलवार देर रात को वेस्ट यूपी के सभी जिलों में अलर्ट कर दिया गया. इसी के साथ रेलवे अधिकारियों ने ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया. रेलवे के अधिकारियों की मानें तो मेरठ की सिटी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पत्र की जांच शुरू कर दी गई है.