मेरठःरक्षा अध्ययन विभाग से संबंधित कोर्स करके युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं. वेस्टर्न यूपी का मेरठ कॉलेज रक्षा अध्ययन विभाग से बैचलर डिग्री और पीजी कराता है. साथ ही यहां से रक्षा अध्ययन विभाग में ही पीएचडी करके युवा अपना भविष्य संवार सकते हैं. खासतौर से जो देश सेवा में जाना चाहते हैं, उनके लिए मेरठ कॉलेज सही ठिकाना है. युवा रक्षा अध्ययन विभाग में पढ़ाई करके अपना करियर बना सकते हैं. मेरठ कॉलेज मेरठ वो जगह है, जहां से सैन्य अफसरों से लेकर सेना से जुड़े जवान भी रेगुलर या प्राइवेट पढ़ाई करते हैं.
रक्षा अध्ययन विभाग की पढ़ाई के लिए बेहतर केंद्र
ईटीवी भारत से बातचीत में रक्षा अध्ययन विभाग के प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार ने बताया कि मेरठ कॉलेज में हमारा सब्जेक्ट बीए, एमए और रिसर्च लेवल पर है. वह कहते हैं कि अगर कोई बच्चा अपनी उच्च शिक्षा लेना चाहता है तो बीए में डिफेंस स्ट्डीज पढ़कर एमए में पढ़कर नेट या जेआरएफ क्वालीफाई कर सकता है या जो पीएचडी का टेस्ट होता है उसे पास करके यहां से रिसर्च भी कर सकता है. प्रोफेसर संजय कुमार कहते हैं कि संपूर्ण शिक्षा के लिए मेरठ कॉलेज मेरठ एक बेहतर केंद्र है.
यहां है अवसर
प्रोफेसर डॉक्टर संजय ने बताया कि अगर स्कोप की बात करें तो टीचिंग के साथ-साथ रिसर्च में भी भविष्य देख सकते हैं. साथ ही साथ जो युवा सीडीएस के माध्यम से सेना में जाना चाहतें हैं. इस विषय को पढ़ने के बाद उन्हें बहुत मदद मिलती है. हर साल एक होनहार छात्र आईडीएसए में इंटर्नशिप के लिए जाता है.
इन लोगों ने मेरठ कॉलेज से रक्षा अध्ययन विभाग से ली है शिक्षा
सेना के जनरल रहे वीके सिंह, पूर्व सीडीएस विपिन रावत, डिप्टी वाइस चीफ लेफ्टीनेंट जनरल शान्तनु दयाल, डायरेक्ट जनरल मित्री इंटेलिजेंस रहे लेफ्टीनेंट जनरल आरएन सिंह, कमांडर इन चीफ रहे और न्यूक्लियर प्लानइंग डिपार्टमेंट में रहे लेफ्टिनेंट जनरल जे एस नेगी, डीजी एनसीसी रहे लेफ्टिनेंट जनरल बीएस अहरावत, डीजी ऑर्डिनेंस रहे हैं लेफ्टीनेंट जनरल अमित शरीन समेत लगभग 70 से 75 बड़े अधिकारियों ने मेरठ कॉलेज से पीएचडी की है. प्रोफेसर संजय बताते हैं कि निरंतर सभी कॉलेज से जुड़े भी रहे हैं. महाविद्यालय में रक्षा अध्ययन विभाग को हमेशा सहयोग भी अधिकारियों का मिलता है.