मेरठ:मानसून वेस्ट यूपी से वापस लौट चुका है. इस बार वेस्ट यूपी में सामान्य से कम बारिश हुई. सामान्य बारिश का असर फसलों पर दिखाई देगा. मानसून के वापस लौटने के बाद अब गुलाबी ठंड का एहसास शुरू होगा. हालांकि अभी तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है, लेकिन अगले कुछ दिनों में तापमान में गिरावट के आने से सुबह और शाम हल्की ठंड का एहसास होगा.
वेस्ट यूपी में 37% कम रहा मानसून
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. यूपी शाही ने बताया कि इस बार मानसून सामान्य रहने की संभावना भारतीय मौसम विभाग ने जताई थी, लेकिन वेस्ट यूपी में मानसूनी बारिश सामान्य से कम रही. सितंबर महीना पूरी तरह सूखा रहा. उम्मीद थी कि सितंबर में मानसून वापस लौटते समय एक या दो दौर बारिश के दे जाएगा, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. यही कारण रहा कि इस बार वेस्ट यूपी में मानसून सामान्य से करीब 37 प्रतिशत कम रहा. बारिश कम होने की वजह से फसलों पर भी इसका असर दिखाई देगा. वेस्ट यूपी में जहां किसानों के पास सिंचाई के साधन उपलब्ध है, वहां असर कम देखने को मिलेगा. डॉक्टर यूपी शाही का कहना है कि धान की फसल को इस बार कम बारिश मिली. इससे बासमती का उत्पादन प्रभावित हो सकता है.
तापमान में आएगी गिरावट
डॉ. यूपी शाही का कहना है कि मानसून वापसी कर चुका है. अब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने पर ही बारिश हो सकेगी. इस समय तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है, लेकिन दो-तीन दिन में इसमें बदलाव दिखाई देगा. अगले सप्ताह तक दिन और रात के तापमान में गिरावट आने से सुबह और शाम के समय हल्की गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा. बदलते मौसम में सेहत के प्रति अधिक सावधानी बरतने की जरूरत होगी. शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक था.