उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण का लाखों रुपये का सामान चोरी - Meerut Dedicated Freight Corridor

मेरठ में डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर निर्माण के लिए आया लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही है.

Etv Bharat
मेरठ डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर

By

Published : Nov 8, 2022, 9:12 AM IST

मेरठः देश के सबसे बड़े प्रोजेक्ट में से एक डेडिकेटेड फ्रेड कॉरिडोर निर्माण के लिए आया लाखों के सामान को चोर उड़ा ले गए. कंपनी के अधिकारियों को जब चोरी का पता चला तो इस संबंध में उन्होंने पुलिस को जानकारी दी. मेरठ के दौराला क्षेत्र में कनौड़ा स्थित स्टोर से ये सामान चोरी हुआ है. यहां से चोर लाखों रुपये की प्लेट और सामान लेकर फरार हो गए. चोरी के बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ललित कुमार ने दौराला थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

ललित कुमार ने बताया कि वह भारतीय रेल के लिए कार्य कर रही एलएनटी कंपनी में सिक्योरिटी इंचार्ज हैं. 2 दिन पहले रात में चोरों ने कनौड़ा गांव की साइट पर आए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर निर्माण के लिए लाखों का सामान चोरी कर लिया. पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. चोरों की तलाश में कई स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही है.

वहीं, कंपनी के अधिकारी भी चोरी हुए सामान की जानकारी देने से बचते दिखे. उन्होंने बस इतना बताया कि लाखों रुपये का सामान चोरी हुआ है. गौरतलब है कि यह डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर मालगाड़ी के लिए बनाया जा रहा है, जिससे मुंबई, गुजरात, कोलकाता और लुधियाना माल भेजा और लाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंःघर से गुस्सा होकर निकला किशोर भूला रास्ता, भाई का यूट्यूब चैनल बताने पर मिले अपने

ABOUT THE AUTHOR

...view details