मेरठ: मवाना थाना क्षेत्र में एक कारोबारी के घर को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलने के बावजूद जब घंटों तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची तब ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. एसएसपी आवास पहुंचे ग्रामीणों ने घटना को लेकर नाराजगी जताई.
मेरठ में कारोबारी के घर लाखों की चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश - मवाना थाना क्षेत्र में चोरी
यूपी के मेरठ में शनिवार को एक कारोबारी के घर से चोरों ने करीब 20 लाख रुपये के सामान और नकदी को उड़ा ले गए. घटना के काफी देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिसे लेकर ग्रामीणों पुलिस के खिलाफ आक्रोश है.
दूधली बांगड़ गांव के सुधीर काकरान की छोटा मवाना में तुषार फर्टिलाइजर के नाम से दुकान है. सुधीर का कहना है कि शुक्रवार की रात वह अपने परिवार के साथ घर में सो रहा था. इसी दौरान मकान के पीछे स्थित खेतों के रास्ते छत पर चढ़कर बदमाश उनके घर में दाखिल हो गए. बदमाशों ने कमरे में रखी सेफ के ताले तोड़कर उसमें रखा करीब दो लाख रुपये कैश और सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिए. रात करीब दो बजे जब उसकी आंख खुली तो घर का सामान बिखरा देख उसके होश उड़ गए.
पीड़ित का कहना है कि उसने उसी समय घटना की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन पुलिस रात में घटनास्थल पर नहीं पहुंची. सुबह काफी देर से पुलिस गांव में उसके घर पहुंची. सुधीर का कहना है कि इस घटना में उसका करीब 20 लाख रुपये का सामान और नकदी चोरी हुआ है. मामले को लेकर क्षेत्र के कई गांवों के प्रधान शनिवार को एसएसपी आवास पहुंचे. ग्राम प्रधानों ने पुलिस के रवैए पर रोष जताते हुए घटना के जल्द खुलासे की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पुलिस रात में गश्त भी ठीक से नहीं करती, जिसका लाभ उठाकर बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.