उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईंट से पीट-पीटकर पुजारी की हत्या, मचा हड़कंप - मेरठ ताजा खबर

मेरठ के थाना मुंडाली इलाके के गांव बढला कैथवाड़ा में मंगलवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की ईंट से पीट-पीट हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

ईंट से पीट-पीटकर पुजारी की हत्या
ईंट से पीट-पीटकर पुजारी की हत्या

By

Published : Jun 29, 2021, 11:08 AM IST

मेरठ: जिले में अपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन बेखौफ बदमाश न सिर्फ लूट डकैती की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि साधु संतों की हत्या भी कर रहे हैं. ताजा मामला मेरठ के थाना मुंडाली इलाके के गांव बढला कैथवाड़ा का है. जहां मंगलवार की सुबह दिन निकलने से पहले अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की ईंट से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. मंदिर के पुजारी की हत्या के बाद ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीण हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुजारी की हत्या से इलाके के दहशत का माहौल बना हुआ है.

ईंट से पीट-पीट कर पुजारी की हत्या
जिले के थाना मुंडाली इलाके के गांव बढ़ला कैथवाड़ा निवासी चन्द्रपाल पुत्र ब्रह्मसिंह गांव के ही मंदिर में पुजा पाठ करते हैं. लंम्बे समय से चन्द्रपाल ही मंदिर में पुजारी का कार्य कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम को रोजाना की तरह मंदिर बंद कर पुजारी जी मंदिर में ही सो गए थे. सुबह करीब चार बजे उठकर ग्रामीण दिनचर्या के मुताबिक घर से निकले तो बीच गली में मंदिर के पुजारी चन्द्रपाल का खून से लथपथ शव पड़ा था. पुजारी के शव को देख कर ग्रामीणों के होश उड़ गए. पुजारी के सिर पर ईंटो से वार किए गए थे. देखने से प्रतीत हो रहा है कि पुजारी चन्द्रपाल पर मंदिर में हमला किया गया था, जिसके बाद जान बचाने के लिए वे गांव की ओर भाग आए थे, लेकिन हमलावरों ने उनका पीछा करते हुए गली में घेर लिया और उसके सिर में ईंटो से वार कर मौत की नींद सुला दिया. घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए.

ईंट से पीट-पीटकर पुजारी की हत्या

पुजारी की हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश
पुजारी की हत्या की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. परिजन और आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. गुस्साई भीड़ ने हंगामा कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. दिन निकलते ही पुजारी की हत्या की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में पुलिस महकमे के आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां उन्होंने ग्रामीणों को हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर शांत किया. ग्रामीणों ने बताया कि पुजारी चन्द्रपाल की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. बावजूद इसके पुजारी जी की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है.

इसे भी पढ़ें-खेत से घर लौट रहे किसान की गोली मारकर हत्या

मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस
वहीं एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गांव कुढ़ला कैथवाड़ा में अज्ञात बदमाशों ने मंदिर के पुजारी की हत्या कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर बारीकी से छानबीन एवं ग्रामीणों से पूछताछ की है. फोरेसिंक टीम और डॉग स्क्वायड को बुला कर घटना स्थल का निरीक्षण कराया जा रहा है. पुजारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है. जल्द ही पुजारी के हत्यारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details