मेरठ: जिले में युवती के अपहरण का अनोखा मामला सामने आया है. दबंगों ने युवती का अपहरण कर फिरौती मांगने की बजाए निकाह करने का दबाव बनाया है. युवती के परिजनों ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई है. परिजनों का आरोप है कि दबंग युवक ने उनकी बेटी का पहले अपहरण कर लिया और अब निकाह करने का दबाव बना रहा है. खास बात ये है कि बीते दिनों पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर उसके पास से युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था. बावजूद इसके दबंग युवक अपने परिवार के साथ मिलकर पीड़ित परिवार को निकाह का दबाव बनाकर परेशान कर रहा है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
पहले किया था युवती का अपहरण
पूरा मामला थाना मवाना इलाके के एक गांव का है. जहां कुछ दिन पहले एक युवती को दबंग किस्म के युवक ने अपहरण कर लिया था. युवती की बरामदगी के लिए परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी आरोपी और युवती बरामद नहीं हो सकी थी. युवती के परिजनों ने अपने स्तर से पता लगाकर युवती को पुलिस के माध्यम से बरामद करवाया था. पुलिस ने युवक को भी पकड़ लिया था.