उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मौजूदा ग्राम प्रधान ने पूर्व प्रधान और उसके बेटे को मारी गोली, आरोपी गिरफ्तार - ग्राम प्रधान ने घर में घुसकर मारी गोली

मेरठ जनपद के सरधना थाना क्षेत्र में मौजूदा ग्राम प्रधान ने पूर्व ग्राम प्रधान और उसके बेटे को गोली मार दी. दोनों पक्षों में नाली बनाने को लेकर आपसी विवाद चल रहा था.

etv bharat
मौजूदा ग्राम प्रधान ने पूर्व ग्राम प्रधान को मारी गोली

By

Published : Dec 5, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Dec 5, 2020, 4:26 PM IST

मेरठ: ग्राम पंचायत चुनाव से पहले ही वर्चस्व के लिए गांवो में खूनी रंजिश शुरू हो गई हैं. प्रधानी पाने की जद में कहीं पत्थरबाजी को जा रही है तो कहीं गोलियां चल रही हैं. ताजा मामला मेरठ जिले के सरधना थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरानी गांव का है. जहां वर्चस्व की लड़ाई में मौजूदा ग्राम प्रधान ने पूर्व प्रधान के घर में घुसकर फायरिंग कर दी.

आपसी विवाद को लेकर चली गोली

गोली लगने से पूर्व प्रधान और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फ़रार हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल बाप-बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया. अस्तपाल में घायलों का इलाज चल रहा, वहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. फिलहाल ने पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रधान तेजवीर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलास कर रही है.

नाली बनाने को लेकर हुआ विवाद
जनपद के सरधना थाना क्षेत्र में तेजवीर उर्फ बबलू ने पूर्व प्रधान और उसके बेटे को गोली मार दी. दिनदहाड़े गोली चलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार, सुरानी में मौजूदा ग्राम प्रधान तेजवीर अपने घर के पास अवैध रूप से नाली निर्माण कर रहा था. पूर्व प्रधान अशोक नाली बनाने का विरोध कर रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. बीते शुक्रवार की शाम को दोनों पक्षों में कुछ कहासुनी हो गई थी.

पूर्व प्रधान अशोक की पत्नी पूनम ने बताया कि शनिवार की सुबह तेजवीर अपने भाई कृष्णपाल और भतीजे दीपांशु के उसके घर में घुस गया. घर में घुसते ही तेजवीर ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान अशोक व उसके बेटे को गोली लग गई. एसपी देहात केशव मिश्रा ने बताया कि सुरानी गांव में नाली बनाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें मौजूदा प्रधान ने पूर्व प्रधान के घर मे घुसकर बाप बेटे को गोली मार दी है. गोली लगने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पूर्व प्रधान अशोक की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मौजूदा प्रधान और उंसके भाई भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है. आरोपी प्रधान तेजवीर को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इसके साथियों की तलाश की जा रही है.

Last Updated : Dec 5, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details