उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता के परिवार ने कहा- पुलिस ने केस कर दिया रफादफा, अब दबंग दे रहे धमकी - सएसपी मेरठ रोहित सजवाण

मेरठ के थाना सरूरपुर क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता (rape victim) के परिजनों ने पुलिस पर केस को रफा-दफा करने का आरोप लगाया है. कहा है कि पुलिस की ढिलाई (laxity of police) के चलते दबंग धमकी दे रहे हैं.

मेरठ
मेरठ

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 10:59 PM IST

मेरठ :थाना सरूरपुर क्षेत्र में एक नाबलिग किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है. आज़ाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने सोमवार को पीड़ित परिवार के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. परिजनों का कहना है कि इस मामले में थाना सरूरपुर पुलिस ने एफआर लगा दी और आरोपियों को बचाने का काम किया है. पीड़ित परिवार का कहना है कि अब वे लगातार इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.

पीड़ित पक्ष ने लगाया आरोप- आरोपी दे रहे धमकी

पीड़ित किशोरी की मां का कहना है कि छह माह पहले उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ था. थाना सरूरपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था. लेकिन उसके बाद आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है. पुलिस ने इस केस में एफआर लगा कर मुकदमे को रफादफा कर दिया. महिला भी एसएसपी कार्यालय पहुंची थी. आरोप लगाया कि जिन लोगों ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया, उन लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की ओर जान से मारने की धमकी दी. कहा है कि गर केस वापस नहीं लिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा.

चन्द्रशेखर ने पुलिस को चेताया था
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष ने एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर पीड़ित किशोरी को न्याय दिलाने के लिये एसएसपी से मुलाकात की. थाना सरूरपुर पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. बता दें कि इस मामले में रविवार को मेरठ पहुंचे चन्द्रशेखर आजाद ने भी किशोरी को न्याय दिलवाने के लिए थाना सरूरपुर पुलिस को चेतावनी दी थी. जिसके बाद पवन गुर्जर पीड़िता के साथ एसएसपी से मिले और न्याय की गुहार लगाई. वहीं एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाएगी. दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा. थाना सरूरपुर को भी एसएसपी ने कार्रवाई के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें : दलित राजमिस्त्री की हत्या के बाद पीड़ित परिवार से मिले आजाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद

यह भी पढ़ें : महिला ने एसएसपी कार्यालय के बाहर खाया जहरीला पदार्थ, कहा-पति करवाना चाहता है गंदे काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details