उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिलेंडर के धमाके से मकान के परखच्चे उड़े, एक की मौत, 7 घायल - Blast in house in Meerut

सिलेंडर के धमाके से मकान के परखच्चे उड़े
सिलेंडर के धमाके से मकान के परखच्चे उड़े

By

Published : Jun 27, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Jun 28, 2022, 1:39 PM IST

13:36 June 28

जानकारी देते एसएसपी

मेरठ में घर में हुए ब्लास्ट मामले में एक बड़ी बात सामने आई है. पहले यह समझा जा रहा था कि घर के अंदर सिलेंडर फटने से विस्फोट हुआ है. वहीं, अब पुलिस ने बताया कि घर के अंदर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. सोमवार को बारूद में विस्फोट होने से यह बड़ा हादसा हुआ था. इसने दो मकानों को अपनी जद में ले लिया था. घटना में एक महिला की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है.

हालांकि, जिस तरह से बीते काफी समय से रिहायशी एरिया के अंदर यह अवैध पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही थी, वह निश्चित तौर पर पुलिस की कार्यशैली पर भी एक बड़ा सवाल खड़ा करती है. फिलहाल, पुलिस ने इस पूरे मामले में विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी मुस्तकीम की तलाश में जुटी है. पूरा घटनाक्रम मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के साठ फुटा रोड का था.

16:56 June 27

मेरठ : जिले में एक मकान में सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका हुआ है. धमाके के कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया. मकान के मलवे में कई लोगों के दबे होने की सूचना है. घटना की जानकारी होने पर मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंची है. पुलिस टीम रेस्क्यू कार्य में जुटी है. घटना थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के 60 फुटा रोड की है.

सिलेंडर के धमाके से मकान गिरा

मकान के मलबे से 3 लोगों को निकाला गया, एक की मौत
सिलेंडर के धमाके से क्षतिग्रस्त हुए मकान के मलबे से 3 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया. जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है. इसके अलावा मकान के मलबे में 6 बच्चों के दबे होने की सूचना है.

बच्चों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि धमाका इतनी तेज था कि आस-पास के 2 मकानों की छत भी गिर गई. जिस मकान में हादसा हुआ है, उस घर में घटना के समय करीब 10 लोग मौजूद थे. इस मामले में एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इंतजार नाम के व्यक्ति के मकान में धमाका हुआ है. स्थानीय लोग सिलेंडर से हुए धमाके की बात कह रहे हैं. जांच के बाद स्पष्ट हो जाएगा, कि आखिर धमाके का कारण क्या था.

मकान के अंदर क्या कार्य चल रहा था, इसकी छानबीन की जा रही है. घटना में शमीमा जिनकी उम्र लगभग 35 वर्ष के थी, उनकी मृत्यु हो गई है. इसके अलावा 7 अन्य लोग घायल हैं. घटना की चपेट में आए सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस टीम का सहयोग किया है.

इसे पढ़ें- डीएम के आदेश पर बाबा बिरयानी की 6 दुकानें सील

Last Updated : Jun 28, 2022, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details