मेरठ :पश्चमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में तीन साल पहले युवती की आत्महत्या मामले में अदालत ने फैसला सुनाया है. अदालत ने दोषी शादाब को 10 साल की कारावास की सजा और एक लाख का अर्थदंड भी लगाया है. अपर जिला जज ने आत्महत्या के मामले में शादाब को दोषी करार दिया. शादाब ने युवती के साथ छेड़छाड़ कर न सिर्फ अश्लील वीडियो बना लिया था, बल्कि उसे वायरल करने की धमकी देकर आत्महत्या के लिए मजबूर किया था. इतना ही नहीं, आत्महत्या के वक्त आरोपी शादाब मौके पर ही देखा गया था. इकलौती बेटी की मौत के जिम्मेदार को सजा मिलने पर पैरों से लाचार पिता ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया.
क्या है पूरा मामला
थाना इंचौली इलाके में तीन साल पहले पैर से दिव्यांग पिता ने शादाब पुत्र सुलेमान को नौकरी पर रखा था. दिव्यांग पिता को कोई बेटा नहीं था. केवल इकलौती बेटी थी. आरोपी शादाब ने दिव्यांग पिता की बेटी के धोखे से अश्लील वीडियो बना लिये और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर न सिर्फ युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा बल्कि ब्लैकमेल करने का प्रयास किया. शादाब की करतूत का पता चलने पर उन्होंने उसको नौकरी से निकाल दिया. फिर भी उसकी हरकतें लगातार जारी रहीं. इतना ही नहीं, आरोपी ने युवती का रिश्ता होने पर उसके मंगेतर के पास अश्लील फोटो, वीडियो भेज कर रिश्ता भी तुड़वा दिया. रिश्ता टूटने से आहत युवती ने 31 दिसंबर 2017 की रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन भी आरोपी शादाब मौके पर देखा गया था.
इसे भी पढ़ें-कानपुर में इंजीनियर ने हॉस्टल की पांचवी मंजिल से कूदकर दी जान
अधिवक्ता शबनम ने नि:शुल्क केस लड़ा