उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: तापमान में बढ़ोतरी होने से दिन में हल्की गर्मी का होगा एहसास

तापमान में बढ़ोत्तरी होने से लोगों को अब गर्मी का एहसास होने लगा है. मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर यूपी शाही ने बताया कि इस सप्ताह तापमान सामान्य से अधिक रहने की वजह से दिन में हल्की गर्मी का एहसास होगा.

etvbharat
तापमान में बढ़ोत्तरी

By

Published : Feb 17, 2020, 9:31 PM IST

मेरठ: तापमान में रोजाना एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि इस सप्ताह अधिकतम तापमान बढ़कर 27 डिग्री तक पहुंच जाएगा. जिसके कारण दिन में हल्की गर्मी का एहसास होगा.

तापमान में बढ़ोत्तरी.

रात का तापमान अभी सामान्य के आसपास चल रहा है, जिस कारण रात में अभी ठंड का एहसास बना हुआ है. मौसम में आ रहे बदलाव के बाद अब धीरे-धीरे गर्मी का दौर शुरू होगा. इस सप्ताह तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के प्रभारी के मुताबिक तापमान में रोजाना करीब एक से डेढ़ डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो रही है. इसकी वजह से दिन में अब हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है. रात का तापमान अभी 7 से 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही चल रहा है. जिस कारण रात में अभी ठंड बनी हुई है.

उन्होंने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ भी इस समय सक्रिय है. हालांकि इसका असर उत्तराखंड और हिमाचल में दिखाई देगा. जिसके असर से वहां हल्की बर्फबारी हो सकती है. 20 और 21 फरवरी को एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से वेस्ट यूपी के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चल सकती हैं और गरजन वाले बादल भी विकसित हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: यमुना में तीन नवजातों के शव, 2 को निकाला गया बाहर

ABOUT THE AUTHOR

...view details