उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में किशोर की गोली मारकर हत्या - मेरठ क्राइम

मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई गांव में शादी समारोह में एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर फरार हो रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

किशोर की गोली मारकर हत्या
किशोर की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jul 15, 2021, 3:07 PM IST

मेरठ:जिले के थाना सरूरपुर गांव खिवाई में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. शादी समारोह के दौरान एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं मृतक किशोर के पास ही खड़े एक अन्य किशोर को भी गोली मारी गई, जिससे वह घायल हो गया. घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद शादी समारोह में आए लोगों ने हत्यारोपी को पकड़ लिया, लेकिन आरोपी के बेटे ने फायरिंग कर आरोपी को छुड़ा लिया और अपने साथ ले गया. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए हत्यारोपी को मय असलहा गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव खिवाई में पंकज पुत्र रामनिवास का शादी समारोह था. गांव के सुमित पुत्र सतवीर, अंकुर पुत्र फकीरा भी शादी समारोह में शामिल थे. बताया जाता है कि इसी बीच गांव का ही कल्लू उर्फ सुरेंद्र पुत्र केदार तमंचा लेकर आया और सुमित की कनपटी से सटाकर गोली मार दी और दूसरी गोली सुमित के साथी अंकुर को लग गई. सुमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकुर को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया. गोली चलने और हत्या की घटना के बाद शादी समारोह में भगदड़ मच गई. लेकिन इसके बावजूद शादी में आए लोगों ने हत्यारोपी कल्लू को पकड़ लिया. तभी कल्लू के बेटे ने मौके पर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और अपने पिता को छुड़ाकर भाग निकला.

इसे भी पढ़ें-पिता ने शराब पीने से रोका तो बेटे ने खुद को गोली मारी, मौत

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही घेराबंदी करते हुए घर से भाग रहे कल्लू को मय असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. उनका कहना था कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर विवेचना कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details