मेरठ:उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री डॉक्टर सोमेन्द्र तोमर गुरुवार को मेरठ कॉलेज पहुंचे. यहां क्रिकेट के मैदान में एमएलए इलेवन और प्रोफेसर इलेवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया. इस क्रिकेट मैच में मंत्री ने एमएलए इलेवन टीम कप्तानी की. मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मंत्री ने सबको चौंका दिया. उन्होंने कप्तानी पारी खेलते हुए मात्र 57 गेंदों में 114 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. बता दें कि मंत्री को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
बता दें कि मेरठ कॉलेज के विक्टोरिया पार्क के स्टेडियम में स्वर्गीय सेठ दयानन्द स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. जहां प्रोफेसर इलेवन और एमएलए इलेवन नाम की दो टीम के बीच मैच हुआ. प्रोफेसर इलेवन टीम में मेरठ कॉलेज के प्रोफेसर थे. वहीं, एमएलए इलेवन टीम में बतौर कप्तान प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर थे. एमएलए टीम में एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज भी टीम में शामिल थे.
ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर प्रोफेसर इलेवन टीम ने टॉस जीतकर पहले करने का फैसला किया. एमएलए टीम के कप्तान ऊर्जा राज्यमंत्री और उप कप्तान एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज थे. जबकि विपक्षी टीम प्रोफेसर के कप्तान प्रोफेसर हेमंत पांडेय और उप कप्तान प्रोफेसर योगेश चौधरी थे. एमएलए इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 163 रन बनाए. इस दौरान टीम के कप्तान उर्जा मंत्री ने 57 गेदों में 10 चौके और एक छक्का की मदद से 114 रन की पारी खेली. मंत्री ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नॉट आउट रहे. वहीं, उप कप्तान एमएलसी ने धर्मेंद्र भारद्वाज ने 26 रनों की पारी खेली.
दूसरी तरफ प्रोफेसर इलेवन की टीम एमएलए इलेवन टीम के सामने नहीं टिक सकी. पूरी टीम 16 ओवरों की बल्लेबाजी में 8 विकेट के नुकसान पर 54 रन ही बना पाई. इस तरह एमएलए टीम ने प्रोफेसर टीम को 112 रनों से हरा दिया. इस मौके पर एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल, मेरठ कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, मेरठ कॉलेज के सचिव ओपी अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता जयवीर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, मेरठ के मेयर हरिकांत अहलुवालिया समेत अन्य नेता गण मौजूद रहे.