मेरठ: जिले में एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहां एक डंपर ने स्कूटी सवार महिला टीचर को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से टीचर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक टीचर रश्मि चावला ऋषभ एकेडमी में लंबे समय से कार्यरत थीं.
डंपर ने स्कूटी सवार टीचर को रौंदा, दर्दनाक मौत - सड़क हादसे में महिला टीचर की मौत
यूपी के मेरठ में एक डंपर ने स्कूटी सवार टीचर को टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में महिला टीचर की दर्दनाक मौत हो गई.
जानें पूरी घटना
पूरा मामला मेरठ के लालकुर्ती क्षेत्र के लेखा नगर का है, जहां अध्यापिकारश्मि चावला सदर क्षेत्र के ऋषभ एकेडमी स्कूल में बच्चों की प्रैक्टिकल परीक्षा लेने जा रही थी, तभी रुड़की रोड से मोदीनगर की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. इस हादसे में अध्यापिका की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-हरियाणा मार्का की शराब बरामद, प्रधान प्रत्याशी समेत 5 गिरफ्तार
पुलिस ने डंपर चालक को हिरासत में ले लिया है. पुलिस अधिकारी ऋषभ एकेडमी मैनेजमेंट की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.