उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

क्लास में हंसना छात्र को पड़ा महंगा, शिक्षक ने बेरहमी से पीटा - शिक्षक ने की छात्र की पिटाई

मेरठ के एक निजी स्कूल के शिक्षक ने बेरहमी से छात्र की पिटाई कर दी. शिक्षक की पिटाई से छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया.

शिक्षक ने की छात्र की पिटाई
शिक्षक ने की छात्र की पिटाई

By

Published : Feb 9, 2021, 1:28 PM IST

मेरठ:जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार को शिक्षक ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया. इस दौरान छात्र गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद छात्र की हालत देखकर उसके देखकर आग-बबूला हो गए. जिसके बाद आक्रोशित परिजन पीड़ित छात्र के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की. मामले के संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. परिजनों के मुताबिक, पीड़ित छात्र को क्लास में किसी बात पर हंसी आ गई थी, जिसके बाद आरोपी शिक्षक ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.


रोहटा रोड सरस्वती विहार निवासी कुलदीप त्यागी के अनुसार उनका बेटा विशु वेस्ट एंड रोड स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है. कुलदीप का आरोप है कि 5 फरवरी को स्कूल के शिक्षक संदीप गोयल ने उनके बेटे विशु की बेरहमी से पिटाई कर डाली. विशु का कसूर सिर्फ इतना था कि वह शिक्षक की किसी बात पर कक्षा में हंस दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details