मेरठ :जिले में एक टीचर की बेरहमी का मामला सामने आया है. आठवीं के छात्र को शिक्षक ने इस कदर पीटा कि उसके दोनों हाथ टूट गए. शिक्षक की बर्बरता से बचने के चक्कर में छात्र रेलिंग से भी गिर गया. इसके बाद भी बेरहम शिक्षक का गुस्सा नहीं शांत हुआ. वह छात्र को पीटता ही रहा. जब छात्र बेहोशी की हालत में जमीन पर गिर पड़ा तो परिवार लोगों को सूचना दी गई. वहीं पिता जब स्कूल पर पहुंचे और इस बाबत जानकारी लेनी चाही तो आरोप है कि शिक्षक ने उनसे भी अभद्रता की. जिसके बाद पिता बेटे को लेकर थाने पहुंचा और अध्यापक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. हैरत की बात तो यह कि पुलिस ने इस मामले में तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की. परिवार ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर भी गुहार लगाई है. छात्र की हालत देख एसएसपी ने थाना गंगा नगर को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार निवासी छात्र का पिता विजय ई रिक्शा चलाकर परिवार का गुजारा करता है. उसके दो बेटे 7वीं और 8 वीं के छात्र हैं. दोनों बेटे गंगानगर में पड़ने जाते हैं. पीड़ित ने बताया कि 11 दिसम्बर को उसके दोनों बेटे स्कूल गए थे. आरोप है कि छुट्टी को लेकर अध्यापक राहुल ने उसके बड़े बेटे को बेरहमी से पीट दिया. बेटा शिक्षक से बचने की कोशिश में स्कूल की छत से नीचे गिर गया. आरोप है कि इसके बाद भी शिक्षक राहुल नहीं रुका, और छात्र को पीटता रहा.