मेरठ : जिले में एक युवक के मुंह पर कालिख पोतकर उसे जूतों का हार पहनाने सिर के बाल काटकर और मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है, वहीं आरोपी पक्ष का कहना है कि 'युवक ने एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की कोशिश की, जिस पर उन लोगों ने मिलकर यह फैसला लिया था.'
मेरठ में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया. वायरल वीडियो में देखा जा रहा था कि एक युवक के साथ कुछ लोग बदतमीजी कर रहे हैं, जिनमें कई महिलाएं भी हैं. वीडियो में युवक को जूतों की माला पहनाकर, मुंह पर कालिख पोतकर, उसके सिर के बालों को काटा जा रहा है. इसके साथ ही सरेआम रस्सी से बांधकर उसकी जूतों से पिटाई की जा रही है. यह घटनाक्रम ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित एसएसपी दफ्तर पहुंचा था. जिसके बाद एसएसपी से उसने इंसाफ की गुहार लगाई, वहीं अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद इस मामले में संबंधित थाना प्रभारी को मुकदमा लिखने के लिए कहा गया. देर रात दूसरे पक्ष के लोग भी थाने पहुंचे. मीडिया से बात करते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि 'वह जूते पॉलिश और बैग ठीक करने का काम करता है. युवक पिछले कुछ समय से अपने जीजा और बहन के पास ही रह रहा था. उसका आरोप है कि उसके जीजा और बहन से कुछ लोगों की अनबन चल रही है. विवाद होने पर युवक ने जब इसका विरोध किया तो कुछ लोगों ने मिलकर उसके साथ न सिर्फ बदतमीजी की, बल्कि उसे बेरहमी से मारा पीटा गया. पीड़ित युवक ने बताया कि 'अब उस पर लोग गलत आरोप लगा रहे हैं, लेकिन वह चाहता है कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं उनकी पड़ताल की जाए. उसने कहा कि अगर वह कहीं भी दोषी है तो उसे सजा दी जाए. पीड़ित ने बताया कि उसके मुंह में मल भरा गया, उस पर मूत्र किया गया, साथ ही उसके मुंह पर कालिख पोती गई, उसे जूतों से मारा गया, जूतों की चप्पलों की माला पहनाकर उसके गले में डाली गई और उसके सिर के बाल काटे गए.