मेरठ:उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित चिन्मय धाम आश्रम के प्रमुख और कथावाचक चिन्मयानंद बापू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पैंट वाला संत कहा है. उन्होंने कहा कि संत की कोई वेशभूषा नहीं होती है, उनके सिर्फ विचार होते हैं इसीलिए पीएम मोदी पैंट वाले संत हैं. स्वामी चिन्मयानंद ने सीएम योगी और मदरसों का सर्वे कराएं जाने को लेकर सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अवैध मदरसों में गलत काम करने की प्रेरणा दी जाती थी.
प्रसिद्ध कथावाचक चिन्मयानन्द बापू शनिवार मेरठ के प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने ज्ञानवापी प्रकरण पर कार्बन डेटिंग को लेकर कहा कि धैर्य रखें एक दिन अवश्य आएगा, जब हम लोग फिर से वहां जाकर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर सकेंगे. यूपी में चल रहे मदरसों के सर्वे पर उन्होंने कहा कि अभी तक के सर्वे से साफ हुआ है कि हजारों मदरसे अवैध ढंग से संचालित हो रहे थे.
अवैध मदरसों में गलत काम करने की प्रेरणा दी जा रही थी. सर्वे कराने के लिए हम प्रदेश की सरकार की प्रशंसा करते हैं कि उन्होंने इस ओर ध्यान दिया है. ऐसे धार्मिक स्थलों में सुधार कम होते है जिनका उद्देश्य कुछ और होता है. ऐसी जगह को तोड़कर कुछ अच्छे सामाजिक कार्य होने चाहिए.