उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ एसपी सिटी का मोबाइल गुम होने की थाने में दे दी तहरीर, जांच का आदेश

एसपी सिटी मेरठ का मोबाइल फोन गुम होने की तहरीर किसी संदिग्ध युवक ने लिसाड़ी गेट थाने में दे दी. पुलिस ने आधार कार्ड मांगा तो बहाना बनाकर युवक थाने से निकल गया. मामला संदिग्ध जानकर आरोपी युवक की तलाश की गई, लेकिन वह फरार हो गया. एसपी सिटी ने जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है.

मेरठ एसपी सिटी का मोबाइल गुम होने की थाने में दे दी तहरीर
मेरठ एसपी सिटी का मोबाइल गुम होने की थाने में दे दी तहरीर

By

Published : Jul 6, 2021, 12:42 AM IST

मेरठ: एसपी सिटी मेरठ का मोबाइल फोन गुम होने की तहरीर किसी संदिग्ध युवक ने लिसाड़ी गेट थाने में दे डाली. पुलिस ने आधार कार्ड मांगा तो बहाना बनाकर युवक थाने से निकल गया. ड्यूटी पर तैनात हेड कांस्टेबल ने शिकायत में दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो फोन एसपी सिटी ने उठाया. मामला संदिग्ध जानकर आरोपी युवक की तलाश की गई, लेकिन वह फरार हो गया. एसपी सिटी ने जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है. वहीं बताया ये भी जाता है कि कई अन्यं थानों में भी इस तरह की तहरीर दी गई है, हालांकि एसपी सिटी ने एक ज़्यादा थानों में इस तरह की तहरीर दिए जाने की बात से अनभिज्ञता जताई है.

शहर के लिसाड़ी गेट थाने में एक युवक मोबाइल फोन गुम होने की शिकायत लेकर पहुंचा. युवक ने प्रार्थना पत्र पर विनीत नाम डाला और मोबाइल नंबर एसपी सिटी मेरठ विनीत भटनागर का दिया. युवक ने थाने के कार्यालय में तैनात मुंशी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका मोबाइल कहीं गिर गया है. मुंशी की ओर से आधार कार्ड मांगा गया तो युवक ने बताया कि वह आधार कार्ड लाना भूल गया है और अभी घर से लेकर आ जाएगा. इसके बाद युवक थाने से निकल गया.

मेरठ एसपी सिटी का मोबाइल गुम होने की थाने में दे दी तहरीर

मुंशी ने मिलाया एसपी सिटी को कॉल
थाने के मुंशी राजेश कुमार ने शिकायती पत्र में दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल किया. कॉल रिसीव की गई तो मुंशी ने पूछा कि आप विनीत बोल रहे हैं‌‌? दूसरी ओर से एसपी सिटी विनीत भटनागर में हां में जवाब दिया. इसके बाद मुंशी ने पूछा कि क्या आपका मोबाइल फोन गुम हुआ है. एसपी सिटी ने बताया कि मोबाइल तो उन्हीं के पास है. इस पर कुछ संदेह हुआ तो एसपी सिटी ने अपना परिचय दिया. हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने पूरा मामला एसपी सिटी को बता दिया.

खंगाल रहे सीसीटीवी
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने इस मामले में जांच और कार्रवाई का आदेश दिया है. इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया. तहरीर लेकर आए युवक की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी कौन था. इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है. रात तक यह पता नहीं चल सका कि आखिर तहरीर देने वाले युवक की मंशा क्या थी.

एसपी सिटी मेरठ ने बताया कि लिसाड़ी गेट थाने से पुलिसकर्मी राजेश कुमार का कॉल आया और बताया कि मेरा नाम और मोबाइल नंबर डालकर एक मोबाइल गुम होने की दी गई है. यह हरकत किसने की है, इसका पता लगाया जा रहा है. कार्रवाई कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details