मेरठः प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है. 26 नवंबर को करीब 2 बजे उनके घर में एक अनजान गाड़ी घुस आई. इसमें कई लोग सवार थे. वहीं इस मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल उक्त संदिग्ध कार मेरठ की है, जोकि खरखौदा के रहने वाले कांग्रेस नेता शेखर त्यागी की बताई जा रही है. शेखर की मां का नाम शारदा त्यागी है.
मेरठः प्रियंका गांधी के घर में घुसी संदिग्ध कार - कांग्रेस नेता शेखर त्यागी
प्रियंका गांधी की सुरक्षा व्यवस्था में सेंध का मामला सामने आया है. वहीं इस घटना में अब एक और नया मोड़ आ गया. जानकारी के मुताबिक जो गाड़ी प्रियंका गांधी के घर में प्रवेश की थी वह कांग्रेस कार्यकर्ता शारदा देवी के बेटे शेखर त्यागी की बताई जा रही है.
दरअसल मेरठ के खरखौदा की रहने वाली शारदा देवी कांग्रेस की पुरानी कार्यकर्ता हैं. करीब 40 साल से कांग्रेस में रहकर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही हैं. इतना ही नहीं शारदा देवी 90 की दशक में खरखौदा विधानसभा सीट से पार्टी से चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें- मेरठ: पुलिसकर्मी ने नेत्रदान करने का किया फैसला, बताई इसके पीछे की कहानी
उनका कहना है कि बीती 26 नवंबर को वह अपनी बेटी के साथ कार में प्रियंका गांधी के घर उनसे मिलने पहुंचीं. गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उनसे कोई पूछताछ नहीं की और न ही कार की तलाशी ली. सुरक्षा में हुई इस चूक में शारदा त्यागी हैरान रह गईं. उनका मानना है कि यह प्रियंका गांधी की सुरक्षा में बहुत बड़ी चूक है. सरकार को उनको सुरक्षा देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सुरक्षा हटने के कारण ही राजीव गांधी की हत्या हो गई थी.