मेरठ : विवाद के बादबाद पत्नी के मायके चले जाने से नाराज पति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पति के इस कदम से नन्हे बच्चों के सिर से बाप का साया उठ गया है. पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया यही बात सामने आई है कि युवक ने आहत होकर खुदखुशी की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मामला मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के जयभीम नगर का है.
पुलिस के अनुसार भावनपुर थाना क्षेत्र के जयभीम नगर निवासी अरुण कुमार (30) के आत्महत्या की सूचना मिली थी. परिजनों ने बताया कि अरुण अपनी पत्नी रेखा और बच्चों के साथ किराए पर रहता था. बीते कई दिनों से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. सोमवार को भी पति-पत्नी में झगड़ा हो गया था. झगड़े की वजह से पत्नी मायके जाने की बात कहकर बच्चों के साथ घर से निकल गई थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि अरुण मजदूरी करता था और कई बार घर में शराब पीकर आता था. बीते कई दिनों से वह शराब पी रहा था. जिसका विरोध पत्नी ने किया था. दोनों में कहासुनी के बाद अरुण ने पत्नी के साथ मारपीट भी की थी. इसके बाद पत्नी के घर से चले जाने के बाद अरुण ने आत्मघाती कदम उठा लिया.