उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब किसान खुश होगा तभी देश खुश होगा: गन्ना मंत्री सुरेश राणा

उत्तर प्रदेश के मेरठ में गन्ना मंत्री सुरेश राणा रविवार को पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों के करोड़ों रुपयों का भुगतान सरकार कर चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब किसान खुश होगा तभी देश भी खुश होगा.

etv bharat
गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने दी जानकारी.

By

Published : Dec 1, 2019, 9:18 PM IST

मेरठ: जिले में रविवार को जिला सहकारी बैंक की 71वीं वर्षगांठ के कार्यक्रम में शिरकत करने गन्ना मंत्री सुरेश राणा पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों की मेहनत का पैसा उन तक पहुंचाकर करोड़ों रूपयों का भुगतान किया गया है.

गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने दी जानकारी.

गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि पीएम मोदी की कुशल नीतियों के कारण किसान लगातार खुशहाली की तरफ बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि अभी पिछले महीने में ही 4 तारीख को रमाला, 17 तारीख को पिपराइच गोरखपुर, 21 तारीख को बस्ती मुंडेरवा शुगर मिलों का लोकार्पण मुख्यमंत्री ने किया है. उन्होंने कहा कि एक महीने के अंदर तीन शुगर मिलों लोकार्पण किया गया है.

इसे भी पढ़ें- मेरठ: पुलिसकर्मी ने नेत्रदान करने का किया फैसला, बताई इसके पीछे की कहानी

सुरेश राणा ने कहा कि 76 हजार करोड़ रुपए का 30 महीनों में भुगतान कर आज हमारा प्रदेश देश में नंबर एक पर है. आज हम गन्ने के क्षेत्रफल में देश में नंबर एक पर हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित रुप से जब किसान खुश होगा, तभी देश भी खुश होगा और आज किसान की खुशी वर्षों बाद वापस लौटी है. उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए पीएम मोदी और सीएम योगी का धन्यवाद देना चाहता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details