मेरठ:जिले के वीआईपी एरिया में स्थित मेरठ कॉलेज से परीक्षितगढ़ निवासी बीए की एक छात्रा बृहस्पतिवार को संदिग्ध हालात में लापता हो गई. 24 घंटे बाद भी छात्रा का कोई सुराग न मिलने पर परिजनों ने जहां उसके अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है तो वहीं, छात्रा की बरामदगी की मांग करते हुए मेरठ कॉलेज के छात्रों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया. एएसपी सूरज राय ने छात्रा की जल्द बरामदगी का दावा किया है.
दरअसल, परीक्षितगढ़ के इकला रसूलपुर की रहने वाली एक छात्रा मेरठ कॉलेज से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. छात्रा के भाई मन्नान के मुताबिक उसकी बहन बृहस्पतिवार को कॉलेज गई थी, जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे से उसका मोबाइल स्विच ऑफ है. छात्रा को आखरी बार कॉलेज में उसकी सहेली ने देखा था.
कॉलेज से लापता हुई BA की छात्रा, छात्रों का सड़क पर हंगामा - मेरठ खबर
मेरठ कॉलेज से गायब हुई बीए की एक छात्रा का 24 घंटे बाद भी सुराग न मिलने पर मेरठ कॉलेज के छात्रों ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया. हंगामे के बाद एएसपी सूरज राय ने छात्रा की जल्द बरामदगी का दावा किया है.
देर रात भी परिजनों ने लालकुर्ती थाने में हंगामा करते हुए छात्रा की बरामदगी की मांग की थी. उधर, बृहस्पतिवार तक छात्रा का कोई सुराग न मिलने पर लालकुर्ती थाने पहुंचे परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर दी है. जबकि 24 घंटे बाद भी छात्रा की कोई जानकारी न मिलने से गुस्साए मेरठ कॉलेज के छात्रों ने शुक्रवार को कॉलेज के गेट पर जाम लगाते हुए हंगामा किया.
जानकारी के बाद एएसपी सूरज राय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर इस मामले में ढुलमुल रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया है. वहीं, एएसपी ने बताया कि छात्रा की बरामदगी के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है. वहीं, छात्रा के मोबाइल की सीडीआर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवा कर जल्द ही छात्रा की बरामदगी की जाएगी.