मेरठ:साकेत चौराहे से शहीद मनोज तलवार की प्रतिमा को हटवाकर सड़क किनारे रखवाना मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के गले की फांस बनता नजर आ रहा है. सोमवार को दर्जनों छात्रों ने एमडीए कार्यालय का घेराव किया. छात्रों ने एमडीए वीसी पर शहीदों के अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने दो दिन के भीतर प्रतिमा को पुनर्स्थापित न कराए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
डीएन डिग्री कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सम्राट मलिक के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने मेरठ विकास प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव किया. छात्रों ने प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया. इस दौरान प्राधिकरण के वीसी से मिलकर छात्रों ने बताया कि कुछ समय पहले साकेत चौराहे से शहीद मेजर मनोज तलवार की प्रतिमा को प्राधिकरण द्वारा हटवाकर साइड में रखवा दिया गया था.