मेरठः जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण लेने वाले छात्र अब ट्रेनिंग के साथ-साथ फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं. ये छात्र अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. यहां छात्र अपने को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए ट्रेनिंग के उपरांत पसीना भी बहाते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि जनपद के साकेत स्थित राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान (Government Industrial Training Institute) में प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों ने आईटीआई ( ITI) में इकट्ठा पड़े वेस्ट मेटीरियल का सदुपयोग कर एक ओपेन जिम (open GYM) तैयार किया है. छात्रों ने यहां अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए एक्सरसाइज के लिए अलग-अलग मशीने बनाई हैं.
इस राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के जिम्मेदार लोगों का मानना है कि छात्रों ने यहां उनके मार्गदर्शन में ओपेन जिम (open GYM) बना डाला है. छात्रों द्वारा निर्मित इस ओपेन जिम को आईटीआई (ITI) परिसर में ही स्थित पार्क में लगाया है.
आईटीआई कोऑर्डिनेटर (ITI Coordinator) कुलदीप कुमार ने बताया कि एक बार एक कार्यक्रम में कुछ छात्रों व स्टाफ का डेलिगेशन एक निजी संस्था में एक रोजगार मेले में शामिल होने गया था. जहां उन्होंने जिम को देखा तो यहां के अध्यापकों से छात्रों ने भी अपनी इच्छा जाहिर करते हुए ओपन जिम तैयार करने की इच्छा जताई. इसके बाद संस्थान के पास काफी सामान तो पहले से ही कबाड़ की तरह था. इसके बाद कुछ आवश्यक सामान प्रिंसिपल की रजामंदी से बाहर से खरीदकर अलग-अलग तरह की मशीनें तैयार की गई. आईटीआई के कॉर्डिनेटर ने बताया कि मुख्य रूप से ये प्रोजेक्ट वेल्डर ट्रेड के छात्रों का था. छात्रों ने अपने गुरुजनों के साथ मिलकर कम लागत में ओपन जिम की इन मशीनों को तैयार किया.