उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में स्कूल के बाहर छात्र की गोली मारकर हत्या - meerut police

यूपी के मेरठ में स्कूल के बाहर कुछ छात्रों ने साथी छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आनन-फानन में आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है.

नवजीवन इंटर कॉलेज मेरठ
नवजीवन इंटर कॉलेज मेरठ

By

Published : Mar 31, 2021, 3:37 PM IST

मेरठ: जिले में स्कूल के बाहर छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह सनसनीखेज मामला जिले के थाना बहसूमा क्षेत्र का है. जहां नवजीवन इंटर कॉलेज के सामने कक्षा 9 में पढ़ने वाले साथी छात्रों ने ही नितिन की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद सामने आ रहा है.

जानकारी देते एसपी.

जानें पूरा मामला
घटना मेरठ के थाना बहसूमा क्षेत्र के नवजीवन इंटर कॉलेज के बाहर की है. जहां छात्र कक्षा 9 का रिजल्ट लेने के लिए कॉलेज पर इकट्ठे हुए थे. तभी वंश कुमार नाम के एक छात्र ने अपने साथी छात्र नितिन को स्कूल के बाहर गोली मार दी. स्कूल के बाहर तमंचे से फायरिंग होने से सनसनी फैल गई. घटना को अंजाम देने के बाद आनन-फानन में आरोपी छात्र मौके से फरार हो गया और लोगों ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि अस्पताल में डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया.

हत्यारे छात्र की तलाश में पुलिस ने दबिश देना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक हत्यारा छात्र पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. पुलिस की पूछताछ में दोनों छात्रों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर विवाद था. आपसी कहासुनी के बाद वंश कुमार ने नितिन को गोली मार दी और उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details