मेरठ:जनपद के एमआईईटी इंजिनियरिंग कॉलेज के अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर में बीटेक इलेक्ट्रिकल प्रथम वर्ष के छात्र सुमित कुमार ने सेना के जवानों के लिए स्मार्ट जूता तैयार किया है. दावा है कि ये जूता जवानों के मुसीबत में फंसने पर कंट्रोल रूम तक सूचना पहुंचाने में मदद करेगा. इसके साथ हीं लैंडस्लाईड की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं में लापता होने वाले जवानों को ढूंढने में ये जूता मददगार साबित होगा. छात्र के मुताबिक इस प्रोजेक्ट का प्रोटोटाईप मॉडल बनाने में तकरीबन 16 हजार रुपये का खर्च आया है.
छात्र सुमित कुमार ने बताया कि जूते के दो पार्ट्स है. पहला ट्रांसमीटर सेंसर जो जूते के सोल में लगा होता है. दूसरा रिसीवर अलार्म सिस्टम जो स्मार्ट जूते के ट्रांसमीटर सेंसर से जुड़ा होता है. रिसिवर अलार्म सिस्टम सेना के कंट्रोल रूम में होगा. इसका रेंज अभी तकरीबन 100 मीटर होगा. जब भी कभी लैंडस्लाइड होता है तो जूते के सेंसर्स पर काफी दबाव पड़ता है. इससे जूते में लगे सेंसर एक्टिव होकर रिसिवर को सिग्नल भेजन लगते हैं. जैसे रिसीवर जूते से भेजे गए रेडियो सिग्नल को रिसीव करता है तो कंट्रोल रूम में लगा अलार्म ऑन हो जाएगा और मलबे में जवानों की लोकेशन पता चल जाएगी.
यह भी पढ़ें-RRTS परियोजना का NCRTC प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण, कहा- कांवड़ यात्रियों को न हो कोई परेशानी