उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: कक्षा 6 के छात्र ने गुल्लक तोड़कर सीएम राहत कोष में दिए 21 हजार रुपये - arnav jain

मेरठ जिले में कक्षा 6 में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपनी गुल्लक तोड़कर मुख्यमंत्री राहत कोष में 20 रुपये दान दिए. बच्चे ने अपने पिता की मदद से डीएम को डिमांड ड्राफ्ट सौंपा.

meerut dm.
बच्चे ने अपनी गुल्लक से दिए रुपये.

By

Published : Apr 20, 2020, 9:19 PM IST

मेरठ:लॉकडाउन के दौरान गरीब परिवारों की मदद करने के लिए लोग आगे आ रहे हैं. इसी क्रम में बच्चे भी पीछे नहीं हैं. शहर में कक्षा 6 में पढ़ने वाले एक बच्चे ने अपनी गुल्लक से 21 हजार रूपये मुख्यमंत्री राहत कोष में दान किया है.

गुल्लक तोड़कर दिए रुपये
शहर के कीर्ति पैलेस निवासी अंकुश जैन का बेटा अर्णव जैन कक्षा 6 में पढ़ता है. जागृति विहार स्थित केएल इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रहे अर्णव जैन ने पिता से अपनी गुल्लक के पैसे दान देने के लिए कहे. अर्णव के पिता ने तुरंत दक्षिण सीट से भाजपा विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर से बात की, जिस पर विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर ने उन्हें अपने पास बुला लिया.

डीएम को सौंपा चेक
अर्णव के पिता ने 21 हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट बनवाया. विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर अर्णव को लेकर डीएम अनिल ढींगरा के पास पहुंचे, जहां अर्णव ने 21 हजार के ड्राफ्ट को डीएम को सौंप दिया.

विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर ने बताया कि यह हमारी संस्कृति और संस्कार की पहचान है. इस आपदा में देश के नागरिक को अपने स्तर से हर संभव योगदान करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details