मेरठ:उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां जनपद के एक नर्सिंग की छात्रा का शव हॉस्टल के कमरे में लटका मिलने से हड़कंप मच गया. माना जा रहा है कि परीक्षा में कम नंबर आने से छात्रा काफी समय से तनावग्रस्त थी. इसी को लेकर छात्रा ने चुनरी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जांच पड़ताल में सामने आया कि नर्सिंग की छात्रा के परीक्षा में कम नंबर आने से वह तनाव में चल रही थी. जहां सोमवार दोपहर छात्रा का शव कमरे में लटकता मिला. सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई.
दिल्ली के लोधी रोड निवासी कुमारी आरजू पुत्री राजकुमार आनंद नर्सिंग कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई कर रही थी. वह इस समय थर्ड ईयर मे थी. जहां रविवार रात आरजू ने अपने कमरे में पंखे पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली. सोमवार सुबह जब वह नहीं जागी तो रूममेट ने दरवाजा खटखटाया. काफी देर तक भी दरवाजा नहीं खुला तो कॉलेज स्टॉफ को इसकी जानकारी दी गई. कॉलेज स्टॉफ ने पुलिस को सूचित किया. सूचना के बाद मेडिकल थाना पुलिस कॉलेज में पहुंची और दरवाजा तोड़कर छात्रा के शव को फंदे से उतारवाया.
पुलिस को छात्रा के रूम से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्रा ने पढ़ाई में कम नंबर आने का जिक्र किया है. कॉलेज स्टॉफ ने मामले की जानकारी छात्रा के परिजनों को दी. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मोर्चरी को भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जानकारी में जुटी है.
इसे भी पढ़ें-झांसी में छात्रा का जला हुआ शव मिला, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप