उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान, दर्जनों टुकड़ों में मिला शव - मेरठ खबर

मेरठ के थाना किठौर इलाके में पिता की डांट से आहत लापता छात्र के ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. छात्र का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त दर्जनों टुकड़ों में थाना गढ़मुक्तेश्वर इलाके के रेलवे ट्रैक पर मिला. बेटे की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान
छात्र ने ट्रेन से कटकर दी जान

By

Published : Jan 13, 2021, 12:17 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 12:24 PM IST

मेरठ : ये घटना मेरठ के थाना किठौर इलाके के गांव नंगली किठौर की है. जहां पिता की डांट से आहत लापता छात्र ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. छात्र का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त दर्जनों टुकड़ों में थाना गढ़मुक्तेश्वर इलाके के रेलवे ट्रैक पर मिला. बेटे की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है, वहीं पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पिता की डांट से क्षुब्ध छात्र हो गया था फरार

आपको बता दें कि थाना किठौर इलाके के गांव नंगली किठौर निवासी सूबेदार सिंह का पुत्र ईशु IM इंटर कालेज में कक्षा 11वीं का छात्र था. लॉकडाउन के बाद कॉलेज खुलने पर परीक्षा हुई थी. परीक्षा में ईशु के नंबर कम आये तो उसके पिता ने उसको डांट दिया था. पिता की डांट से क्षुब्ध ईशु रविवार दोपहर घर छोड़कर कहीं चला गया. परिजनों ने फोन पर सम्पर्क किया तो फोन भी स्विच ऑफ मिला. देर शाम तक भी ईशु घर नहीं लौटा तो परिजनों ने कई जगह उसकी तलाश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने सोमवार को उसकी गुमशुदगी थाना किठौर में दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने भी छात्र की तलाश शुरू कर दी.

दर्जनों टुकड़ों में मिला शव

मंगलवार की दोपहर थाना गढ़मुक्तेश्वर इलाके के अल्लाहबख्शपुर रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिला. आनन-फानन में मौके पर पंहुची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो उसकी पहचान किठौर निवासी ईशु के रूप में हुई. मृतक युवक के हाथ पर ईशु का नाम, पता लिखा हुआ था. छात्र का शव दर्जनों टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था. बेटे के ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का पता चलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने दर्जनों टुकड़ों में बंटे युवक के शव को इकठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक के इस तरह से आत्महत्या करने के कारण पूरे गांव में शोक की लहर है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 12:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details