उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गो तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला - मेरठ गौ तस्कर

मेरठ में गो तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मी और गांव वाले घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों और गांव वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिसवालों पर हमला
पुलिसवालों पर हमला

By

Published : Jan 18, 2021, 5:00 PM IST

मेरठ: जिले में गो तस्करों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर पथराव किया गया. पथराव में दारोगा और दो सिपाही सहित कई गांव वाले घायल हो गए. लोगों ने सरकारी जीप और अन्य वाहनों में तोड़फोड़ भी की. यह पूरा मामला थाना दौराला क्षेत्र के ग्राम रुहासा का है.

पुलिसवालों पर हमला.

यह है मामला

गो तस्करों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने पथराव कर दिया. हमले के दौरान एक दारोगा और दो सिपाही सहित कई गांव वाले घायल हो गए. इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई और घायल पुलिसकर्मियों और गांव वालों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.


महिलाओं ने किया पथराव

घटना मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र के रुहासा गांव की है. मुजाहिद नाम के गो तस्कर को पुलिस पकड़ने के लिए रुहासा गांव गई थी. जैसे ही पुलिस मुजाहिद के घर पर पहुंची, कुख्यात बदमाश को बचाने के लिए महिलाओं ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. इतना ही नहीं पुलिस के वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. सरकारी जीप का शीशा तोड़ दिया गया. वहीं, प्राइवेट व्हीकल को भी नुकसान पहुंचाया गया. इसके बाद पुलिस को बिना कार्रवाई के वापस लौटना पड़ा.

क्यों खामोश हैं अधिकारी

अब तक पुलिस आरोपियों को पकड़ने की कोई योजना तैयार नहीं कर पाई है. वहीं, पुलिस अधिकारियों की मानें तो घायल पुलिसकर्मियों का इलाज करा लिया गया है. साथ ही कुख्यात गो तस्कर को पकड़ने के लिए योजना बनाई जा रही है. पथराव करने वाले करीब छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई भी की जाएगी, लेकिन बड़ा सवाल यही है कि गोकशी जैसे गंभीर मामलों में पुलिस पर हमले के बावजूद आला अधिकारी खामोश क्यों हैं?

ABOUT THE AUTHOR

...view details