मेरठः खरखौदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को संज्ञान में लते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गोविंदपुरी गांव में मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष एक-दूसरे पर पत्थर बरसाते हुए नजर आए. लोगों ने छतों के ऊपर से जमकर एक-दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाए. युवा, महिला और बच्चे भी पत्थर बरसा रहे हैं और गालियां दे रहे है. वीडियो में शुरुआत में दो पक्षों के बीच कहासुनी हो रही है. इसके बाद विवाद शुरू हो जाता है और छतों से पत्थरबाजी शुरू हो जाती है. कई लोग डंडे भी चला रहे हैं.
मेरठः मुस्लिम समुदाय के बीच जमकर हुआ पथराव, 6 लोग गिरफ्तार - गोविंदपुरी में मुस्लिम समुदाय
मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के बीच जमकर पथराव हुआ. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के आधार पर खरखौदा पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुस्लिम समुदाय
इस वायरल वीडियो के आधार पर खरखौदा पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रही है.
नोट-इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत ने नहीं करता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप