उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठः मुस्लिम समुदाय के बीच जमकर हुआ पथराव, 6 लोग गिरफ्तार - गोविंदपुरी में मुस्लिम समुदाय

मेरठ जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय के बीच जमकर पथराव हुआ. इसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो के आधार पर खरखौदा पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
मुस्लिम समुदाय

By

Published : May 10, 2022, 8:42 PM IST

मेरठः खरखौदा थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी में मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को संज्ञान में लते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. गोविंदपुरी गांव में मुस्लिम समुदाय के दो पक्ष एक-दूसरे पर पत्थर बरसाते हुए नजर आए. लोगों ने छतों के ऊपर से जमकर एक-दूसरे के ऊपर पत्थर बरसाए. युवा, महिला और बच्चे भी पत्थर बरसा रहे हैं और गालियां दे रहे है. वीडियो में शुरुआत में दो पक्षों के बीच कहासुनी हो रही है. इसके बाद विवाद शुरू हो जाता है और छतों से पत्थरबाजी शुरू हो जाती है. कई लोग डंडे भी चला रहे हैं.

एसपी देहात केशव कुमार

पढ़ेंः लखनऊ में सऊदी अरब सरकार के खिलाफ शिया समुदाय ने किया प्रदर्शन, जन्नतुल बकी के निर्माण की मांग की

इस वायरल वीडियो के आधार पर खरखौदा पुलिस ने अपनी ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य लोगों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रही है.

नोट-इस वायरल वीडियो की पुष्टि ईटीवी भारत ने नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details