उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, पथराव और फायरिंग से गूंजा कोतवाली क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव और फायरिंग की गई. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.

firing between two sides in meerut
मेरठ के कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग.

By

Published : Jun 4, 2020, 9:48 PM IST

मेरठ: कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को दो पक्षों में मामूली कहासुनी के बाद जमकर पथराव और फायरिंग हुई. इस घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है. एसपी सिटी का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

विवाद में दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग.

यह घटना कोतवाली क्षेत्र के बनियापाडा मोहल्ले की है. यहां रहने वाले रहीसुदीन और फारूख पक्ष के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की महिलाओं ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया.

आरोप है कि दोनों पक्षों ने जमकर फायरिंग भी की. गनीमत यह रही कि किसी को फायरिंग के दौरान गोली नहीं लगी. झगड़े और पथराव में कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं, जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया है.

मेरठ: एक ही IMEI नंबर पर चल रहे हैं 13 हजार से अधिक मोबाइल फोन

एसपी सिटी अखिलेश नारायण​ सिंह का कहना है कि बनियापाडा मोहल्ले में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है. दोनों पक्षों के बीच पथराव भी हुआ है. साथ ही फायरिंग किए जाने की जानकारी भी सामने आई है. उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details