मेरठ:जली कोठी में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद सील करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम व पुलिस पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. इस पथराव में सिटी मैजिस्ट्रेट और दारोगा घायल हो गए हैं.
दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के जली कोठी पर कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉटस्पॉट बनाए एरिया को सील करने गई थी. पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी मौजूद थी. एरिया को सील करने के लिए पुलिस बल्ली लगा रही थी. तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसे लेकर भगदड़ मच गई.